अनूप : मौजूदा भाव पर कैम्स का स्टॉक कैसा लग रहा है? अच्छे तिमाही नतीजों के बावजूद ये स्टॉक क्याें गिर रहा है?
Expert Shomesh Kumar: स्टॉक में बाजार से जुड़ा करेक्शन चल रहा है। इसके लिए इसमें 4000 रुपये के स्तर के ऊपर का ब्रेकआउट हुआ था, ये उसी का करेक्शन है। लेकिन स्टॉक में अभी तक वापसी के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं। मगर चालू वित्त वर्ष में 31 मार्च 2025 तक बाजार से 10% तक के रिटर्न मिलने की उम्मीद अब भी कायम है।
(शेयर मंथन, 03 फरवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)