बेस मेटल की कीमतों के नरमी रहने की संभावना है।
तांबे की कीमतों को 435 रुपये के करीब सहारा और 445 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। अक्टूबर महीने में चीन के तांबा आयात में माह-दर-माह 19% की गिरावट हुई है। फेडरल रिजर्व की बैठक के बाद डॉलर के मजबूत होने के कारण लंदन में तांबे की कीमतों में आज नरमी देखी जा रही है। इस वर्ष जनवरी से सितंबर के बीच में चिली में तांबे के उत्पादन में एक वर्ष पहले की तुलना में 7.35% की उछाल दर्ज की गयी है।
वहीं इस साल फेड ने ब्याज दरों में तीन बार बढ़ोतरी की है और बेहतर आर्थिक रिकवरी को देखते हुए दिसंबर में फिर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की योजना बनायी है।
इस बीच जिंक की कीमतों को 183 रुपये के नजदीक सहारा और 187 के स्तर पर रुकावट, लेड की कीमतों को 142 रुपये के करीब सहारा और 146 रुपये के आस-पास अड़चन, निकल की कीमतों को 845 रुपय के करीब सहारा और 865 रुपये के नजदीक अड़चन और एल्युमीनियम की कीमतों को 143 रुपये के नजदीक सहारा और 146 रुपये के नजदीक रुकावट रह सकती है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2018)
वहीं इस साल फेड ने ब्याज दरों में तीन बार बढ़ोतरी की है और बेहतर आर्थिक रिकवरी को देखते हुए दिसंबर में फिर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की योजना बनायी है।
इस बीच जिंक की कीमतों को 183 रुपये के नजदीक सहारा और 187 के स्तर पर रुकावट, लेड की कीमतों को 142 रुपये के करीब सहारा और 146 रुपये के आस-पास अड़चन, निकल की कीमतों को 845 रुपय के करीब सहारा और 865 रुपये के नजदीक अड़चन और एल्युमीनियम की कीमतों को 143 रुपये के नजदीक सहारा और 146 रुपये के नजदीक रुकावट रह सकती है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2018)