कच्चे तेल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
ओपेक द्वारा आपूर्ति में कटौती की संभावना, लेकिन अमेरिका में रिकॉर्ड उत्पादन के कारण आज नायमैक्स में तेल की कीमतों में स्थिरता है। 2014 की तेल की कीमतों में भारी गिरावट की आशंका से ओपेक द्वारा तेल आपूर्ति में कटौती जल्दी ही शुरू किये जाने की संभावना के कारण कीमतों को मदद मिल रही है। कच्चे तेल की कीमतों को 4,050 रुपये पर सहारा और 4,150 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। पिछले हफ्ते अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में लगभग दो वर्षो में सबसे अधिक साप्ताहिक बढ़ोतरी हो रही है। अमेरिकी ऊर्जा विभाग के अनुसार अमेरिकी कच्चे तेल का उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया है।
नेचुरल गैस वायदा की कीमतों के एक दायरे में कारोबार करने की संभावना है। नेचुरल गैस की कीमतें 290-320 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। अमेरिका में नवंबर में अनुमान से अधिक ठंड के बाद हीटिंग के लिये गैस की माँग में बढ़ोतरी की संभावना के कारण अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में बुधवार को लगभग 18% की उछाल के बाद कल सारी बढ़त गँवाते हुए कीमतों में 15 वर्षो से अधिक समय में एक दिन में सबसे अधिक गिरावट हुई। अधिक ठंड के बाद हीटिंग के लिये गैस की माँग में बढ़ोतरी होने से पिछले चार दिनों में गैस की कीमतों में 37% से अधिक की उछाल दर्ज की गयी थी। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2018)