शेयर मंथन में खोजें

कमजोर वैश्विक संकेतों से बाजार में भारी गिरावट, निफ्टी 293, सेंसेक्स 885 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों से बेहद खराब संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में डाओ जोंस पर 900 अंकों के दायरे में कारोबार हुआ। आखिर में डाओ जोंस 500 अंकों की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। वही नैस्डैक 2.3% या 405 अंक गिर कर बंद हुआ।

 यूरोप के बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने दरो में कटौती का ऐलान किया। गिफ्ट निफ्टी की करीब 200 अंकों की भारी गिरावट के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजार से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार भारी गिरावट के साथ खुले। बाजार में पिछले पांच दिनों से चली आ रही तेजी पर विराम लग गया।आज के कारोबार में जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें आईटी और ऑटोमोबाइल शेयर शामिल रहे। सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली। करीब 1426 शेयर हरे निशान में बंद हुए वहीं 1960 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 83 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।

सेंसेक्स ने 80,869 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 81,345 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 1.08% या 885 अंक गिर कर 80,982 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 24,687 का निचला स्तर तो 25,852 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 1.17% या 292 अंक गिर कर 24,718 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 51,088 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 51,609 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक 0.41% या 214 अंक गिर कर 51,350 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक (HDFC) रहा जिसमें 1.24% की बढ़त दिखी। वहीं डिवीज लैबोरेट्रीज के शेयर में 1.49% तक की तेजी देखी गई। सन फार्मा के शेयर में 0.96% और डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज में 1.11% तक की बढ़त रही। निफ्टी के जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली उसमें आयशर मोटर्स रहा जिसमें 4.87% तक की कमजोरी रही। वहीं मारुति सुजुकी में 4.74% तक का नुकसान दिखा। नतीजों के बाद टाटा मोटर्स के शेयर में भी 4.17% और विप्रो 3.72% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ।

आज के कारोबार में जो शेयर फोकस में रहे उसमें एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज रहा जिसमें नतीजों के बाद 3.78% तक की कमजोरी दिखी। वहीं बेहतरीन नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस के अपग्रेड और लक्ष्य बढ़ाने से जोमैटो के शेयर ने रिकॉर्ड स्तर छुआ और इंट्राडे में करीब 20% तक का उछाल दिखा। आखिर में जोमैटो 12.07% चढ़ कर बंद हुआ। वहीं मुनाफे से घाटे में आने से यूपीएल का शेयर 4.08% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। धानुका एग्रीटेक के शेयर में नतीजों के अलावा बायबैक की मंजूरी के बाद शेयर 4.98% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ।

जिन मिडकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें पेटीएम रहा जिसमें 6.07%, नायका 4.03%, डेल्हीवेरी 2.22% और सोना बीएलडब्लू 2.48% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। जिन मिडकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें कमिंस 7.97%, एस्कॉर्ट्स कुबोटा 5.90%, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज 4.78% और गोदरेज प्रॉपर्टीज 4.02% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। कमिंस में गिरावट की वजह पैरेंट कंपनी की ओर भारतीय कारोबार से आय में 10% तक की गिरावट का अनुमान लगाया गया है।
(शेयर मंथन, 2 अगस्त 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"