शेयर मंथन में खोजें

मजबूत वैश्विक संकेतों से बाजार में शानदार तेजी, निफ्टी 250, सेंसेक्स 819 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से बहुत ही मजबूत संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस 680 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। नैस्डैक में करीब 3% की तेजी देखी गई। नैस्डैक 464 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। साप्ताहिक बेरोजगारी के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिली। यूरोप के बाजारों में मिलाजुला कारोबार रहा। गिफ्ट निफ्टी की करीब 200 अंकों की मजबूती के साथ शुरुआत हुई।

एशिया के दूसरे बाजारों में भी अच्छा कारोबार देखने को मिला। वैश्विक बाजार से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार मजबूती के साथ खुले। शुरुआती तेजी के बाद बाजार में एक दायरे में कारोबार हुआ।

सेंसेक्स ने 79,549 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 79,984 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 1.04% या 819 अंक चढ़ कर 79,706 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 24,311 का निचला स्तर तो 24,420 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 1.04% या 250 अंक चढ़ कर 24,367 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 50,386 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 50,708 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक 0.65% या 328 अंक चढ़ कर 50,484 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 0.87% या 493 अंक चढ़ कर 57,174 पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.56% या 103 अंक चढ़ कर 18,410 पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में आईटी, बैंक, मेटल, ऑटो में तेजी देखने को मिली।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स रहा जिसमें 5.54% की तेजी दिखी। वहीं ओएनजीसी (ONGC) का शेयर भी 3.05% की बढ़त के साथ बंद हुआ। । टेक महिंद्रा का शेयर 2.74% और श्रीराम फाइनेंस 2.99% की मजबूती के साथ बंद हुआ। निफ्टी के जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली उसमें बीपीसीएल (BPCL) जिसमें 1.45% तक की कमजोरी रही वहीं एचडीएफसी (HDFC) लाइफ 1.12% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।

नतीजों के दम पर जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें वॉकहार्ट 3.77%, इन्फो एज 4.37%, ट्रेंट 11.18% और प्रिज्म जॉनसन 3.69% की मजबूती के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में जो शेयर फोकस में रहे उसमें सीजी पावर रहा जिसमें 5.09% की बढ़त देखने को मिली। वहीं ऑयल इंडिया 5.07%, ओरेकल फाइनेंस 5% और मैक्रोटेक डेवलपर्स में 4.73% तक की तेजी देखने को मिली।
कमजोर नतीजों के कारण जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली सेल (SAIL) 5.89%, अपोलो टायर्स 3.84%, आरवीएनएल (RVNL) 3.77% और होनासा कंज्यूमर 4.63% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।

 (शेयर मंथन, 9 अगस्त 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"