शेयर मंथन में खोजें

साप्ताहिक निपटान के दिन दायरे में बाजार,निफ्टी सपाट,सेंसेक्स 149 अंक चढ़कर बंद

वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में शानदार कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस में 400 अंकों की तेजी देखने को मिली। वहीं नैस्डैक में भी करीब 2.% की मजबूती देखने को मिली। PPI के आंकड़े बेहतर आने से बाजार में बढ़या खरीदारी दिखी। यूरोप के बाजारों में 0.5% तक की बढ़त रही।

 गिफ्ट निफ्टी की करीब 100 अंकों की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। हालाकि यह मजबूती ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। निफ्टी और बैंक निफ्टी के साप्चाहिक निपटान के दिन बाजार में एक सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला।

 सेंसेक्स ने 78,896 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 79,229 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.19% या 150 अंक चढ़ कर 79,106 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 24,100 का निचला स्तर तो 24,196 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.02% या 5 अंक चढ़ कर 24,144 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 49,654 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 49,959 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक 0.21% या 104 अंक गिर कर 49,727 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 0.59% या 344 अंक गिर कर 56,547 पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.64% या 116 अंक गिर कर 18,087 पर बंद हुआ। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.3% की गिरावट दिखी। सुप्रीम कोर्ट से राज्यों को 1 अप्रैल 2005 से मिनरल पर रॉयल्टी वसूलने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मेटल शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली।

दायरे वाले बाजार में आज आईटी शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में आईटी शेयर रहे जिसमें टीसीएस 2.29%, एचसीएल टेक 1.96%, इन्फोसिस 1.25% और टेक महिंद्रा 1.47% की मजबूती के साथ बंद हुआ। निफ्टी के जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली उसमें डिवीज लैब रहा जिसमें 4.03% तक की कमजोरी रही, वहीं कोल इंडिया में 3% तक की कमजोरी दिखी। इसके अलावा अल्ट्राटेक का शेयर 2.35% तो ओएनजीसी (ONGC) 1.82% की कमजोरी के साथ बंद हुआ।

आज के कारोबार में जो शेयर नतीजों के कारण फोकस में रहे उसमें हीरो मोटोकॉर्प रहा जिसमें नतीजों के बाद 3.17% की कमजोरी दिखी। इसके अलावा ईआईडी पैरी 2.86% नुकसान के साथ बंद हुआ। मझगांव डॉक 3.11% और किर्लॉस्कर इंडस्ट्रीज 7.02% की तेजी के साथ बंद हुआ।

आज के कारोबार में जिन मिडकैप शेयरों में गिरावट दिखी उसमें पीरामल एंटरप्राइजेज रहा जिसमें 10.39% तक का नुकसान देखने को मिला। वहीं एनएमडीसी 6%, ऑयल इंडिया 3.34% और इप्का लैब में 2.80% तक की कमजोरी देखने को मिली। वहीं मिडकैप के जिन शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें पीबी फिनटेक 5.95%, पेटीएम 6.89%, एसजेवीएन (SJVN) 3.67% और साएंट 3.71% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 14 अगस्त 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"