शेयर मंथन में खोजें

मजबूत वैश्विक संकेतों से बाजार में शानदार तेजी, निफ्टी 126, सेंसेक्स 378 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार के लिए एक और दमदार दिन रहा। डाओ जोंस 240 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। डाओ जोंस में पिछले 5 दिनों से लगातार खरीदारी देखने को मिल रही है।

 S&P 500 और नैस्डैक पर भी 1% का उछाल रहा। नैस्डैक कल 245 अंक चढ़कर बंद हुआ। पिछले 8 दिनों से S&P 500 और नैस्डैक पर लगातार खरीदारी देखी गई है। 2024 में पहली बार लगातार 8 दिनों से तेजी का एक्शन देखने को मिला है। यूरोप के बाजारों में 0.5% की बढ़त रही है। गिफ्ट निफ्टी की करीब 60 अंकों की तेजी के साथ शुरुआत हुई है। वैश्विक बाजार से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूती के साथ खुले।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 80,517 का निचला स्तर छुआ, वहीं 80,943 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.47% या 378 अंक चढ़ कर 80,803 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 24,607 का निचला स्तर छुआ वहीं 24,734 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.51% या 126 अंक चढ़ कर 24,699 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी ने 50,398 का निचला स्तर छुआ वहीं 51,025 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.86% या 435 अंक चढ़ कर 50,803 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एसबीआई लाइफ 5.37%, एचडीएफसी लाइफ 3.63%, बजाज फिनसर्व 3.29% और श्रीराम फाइनेंस 2.74% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) 1.55%, भारती एयरटेल 1.39%, अदाणी एंटरप्राइजेज 1.03% और सिप्ला 0.80% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में केईआई इंडस्ट्रीज रहा जिसमें 7.82% का उछाल रहा। विश्व स्वास्थ्य संगठन से एपीआई को प्री-क्वालिफिकेशन मंजूरी मिलने से शेयर 3.85% चढ़कर बंद हुआ। वहीं हिंदुस्तान जिंक की ओर 19 रुपये के दूसरे अंतरिम डिविडेंड के ऐलान के बाद शेयर 3.41% और पॉलीकैब इंडिया 2.56% चढ़ कर बंद हुआ। आज के कारोबार में जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें टोरेंट पावर 7.45%, जेएस डब्लू एनर्जी 6.19%, आरबीएल बैंक 4.86% और यूनियन बैंक 4.47% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं जिन शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिली उसमें एनसीसी 2.99%, बीईएमएल 1.84%, यूनाइटेड ब्रुवरीज 2.54% और ऑयल इंडिया 2.44% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 20 अगस्त 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"