शेयर मंथन में खोजें

बाजार में लगातार पांचवे दिन तेजी, निफ्टी 71, सेंसेक्स 102 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार की दमदार रैली पर विराम लगा। 5 दिनों की लगातार तेजी के बाद डाओ जोंस 60 अंक गिरकर बंद हुआ।

 8 दिनों की खरीदारी के बाद नैस्डैक और S&P 500 फिसले। यूरोप में 0.5-1% तक की गिरावट रही। गिफ्ट निफ्टी की सपाट शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 80,626 का निचला स्तर छुआ, वहीं 80,953 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.13% या 102 अंक चढ़ कर 80,905 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 24,654 का निचला स्तर छुआ वहीं 24,788 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.29% या 71 अंक चढ़ कर 24,770 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी ने 50,333 का निचला स्तर छुआ वहीं 50,772 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.23% या 117 अंक गिर कर 50,685 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 100 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 270 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से 350 अंक सुधरा।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एसबीआई लाइफ 2.23%, एचडीएफसी लाइफ 1.96%, डिवीज लैब 3.76% और टाइटन 2.46% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 1.47%, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.31%, टाटा स्टील 1.31% और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1.13% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में साएंट रहा जिसमें 4% का उछाल रहा। साएंट डीएलएम में आज बड़ा ब्लॉक डील देखने को मिला। वहीं बीईएमएल (BEML) भी 2% चढ़कर बंद हुआ। वहीं इंडोको रेमेडिज को दवा की अर्जी को अंतिम मंजूरी मिलने से शेयर में 4.80% की तेजी रही। वहीं ब्रोकरेज हाउस BoFA की ओर से खरीदारी की राय के साथ 1840 रुपये लक्ष्य के कारण वरुण बेवरेजेज 3.65% चढ़ कर बंद हुआ। आज के कारोबार में जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें नाएका 9.43%, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स 5.58%, पतंजलि फूड्स 4.36% और जुबिलेंट फूडवर्क्स 3.43% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं जिन शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिली उसमें टोरेंट पावर 4.13%, मैनकाइंड फार्मा 3.24%, अरविंदो फार्मा 1.68% और गोदरेज प्रॉपर्टीज 1.84% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 21 अगस्त 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"