शेयर मंथन में खोजें

सेंसेक्स की तेजी में आज एचडीएफसी बैंक, रिलायंस और आईसीआईसीआई बैंक का सर्वाधिक योगदान

आज कई प्रमुख शेयरों के दमदार प्रदर्शन की वजह से सेंसेक्स में उल्लेखनीय उछाल देखने को मिली। सेंसेक्स 612 अंक या 0.75% की मजबूती के साथ 81,698 पर बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक सबसे ज्यादा योगदान देने वाले शेयरों के रूप में उभरे।

सेंसेक्स में सकारात्मक योगदान करने वाले शेयरों में आज एचडीएफसी बैंक सबसे आगे रहा, जिसके शेयर की कीमत 14.00 रुपये बढ़ कर 1,639.60 रुपये पर बंद हुई। एचडीएफसी बैंक की इस वृद्धि ने सेंसेक्स में 92.23 अंक का महत्वपूर्ण योगदान किया, जो आज के बाजार प्रदर्शन में इस बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है।

इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सूचकांक में 71.65 अंक का योगदान दिया। कंपनी का शेयर 24.20 रुपये बढ़ कर 3,024.15 रुपये पर बंद हुआ, जो भारत के सबसे बड़े समूहों में से एक में निवेशकों के विश्वास को दर्शाता है। आईसीआईसीआई बैंक ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी, जिसके शेयर 9.30 रुपये बढ़ कर 1,212.90 रुपये पर पहुँच गये। इस वृद्धि ने सेंसेक्स में 57.21 अंकों का योगदान दिया।

अन्य उल्लेखनीय योगदान करने वाले शेयरों में एनटीपीसी शामिल है, जिसने 53.85 अंक जोड़े, और एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने भी इसके आस-पास ही 53.44 अंक का योगदान दिया। इन दोनों कंपनियों ने ठोस लाभ दिखाया। एनटीपीसी का शेयर 12.95 रुपये की बढ़त के साथ 414.75 रुपये पर बंद हुआ, और एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर भाव 57.70 रुपये बढ़ कर 1,720.90 रुपये पर पहुँच गया।

इसके विपरीत, कुछ शेयरों का नकारात्मक योगदान भी रहा, जिनमें मारुति, कोटक महिंद्रा बैंक, अदाणी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और सन फार्मा प्रमुख रहे। मगर इनके नकारात्मक योगदान मामूली स्तरों पर ही रहे, जिसके चलते सेंसेक्स की तेजी नहीं अटकी।

(शेयर मंथन, 26 अगस्त 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"