बाजार में जारी रह सकता है तेजी का ट्रेंड, अहम स्तरों को समझें कारोबारी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक सोमवार (27 अगस्त) को बेंचमार्क सूचकांक में मजबूत ऊपर की चाल आयी, इसके साथ ही निफ्टी 187 अंक ऊपर, जबकि सेंसेक्स 612 अंकों की उछाल के साथ बंद हुए।