छोटी अवधि के औसत से आगे निकले बाजार, कुछ हफ्तों तक कर सकते हैं कंसोलिडेट : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक शुक्रवार (02 अगस्त) को भारतीय बाजार वैश्विक शेयर बाजारों से रुझान लेते हुए नजर आये, जहाँ पिछले कुछ दिनों की बड़ी गिरावट दर्ज की गयी। अर्थव्यवस्था संबंधी कमजोर आँकड़ों और निराशाजनक तिमाही नतीजे इस गिरावट की वजह बने।