बाजार पर खरीदारी का दबाव, निकट समय में दायरे में रहने का अनुमान : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक पिछले हफ्ते (01 से 05 जुलाई) बेंचमार्क सूचकांक में सकारात्मक तेजी जारी रहने के साथ ही निफ्टी निर्णायक अपट्रेंड रैली के बा 1.25% बढ़ कर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स ने 1350 अंक जोड़े।