खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आयशर मोटर्स, ओएनजीसी, अपोलो टायर्स, आईसीआईसीआई बैंक और पिडिलाइट इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
आयशर मोटर्स : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेगी।
ओएनजीसी : तिमाही आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 12.5% की गिरावट के साथ 4,352 करोड़ रुपये रहा।
अपोलो टायर्स : अपोलो टायर्स आज अपने तिमाही वित्तीय आँकड़ों की घोषणा करेगी।
आईसीआईसीआई बैंक : बैंक का तिमाही मुनाफा सालाना आधार पर 19.1% घट कर 2,442 करोड़ रुपये रह गया।
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज : पिडिलाइट इंडस्ट्रीज चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय आँकड़े आज प्रस्तुत करेगी।
एचसीएल इन्फो : तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का शुद्ध घाटा 37.1 करोड़ रुपये से बढ़ कर 50.7 करोड़ रुपये हो गया।
इक्विटास होल्डिंग्स : इक्विटास होल्डिंग्स आज चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित करेगी।
बजाज होल्डिंग्स : बजाज होल्डिंग्स का तिमाही मुनाफा 28.7% बढ़ कर 646.6 करोड़ रुपये रहा।
एम्फैसिस : कंपनी ने न्यूनतम 635 रुपये प्रति की दर से शेयरों की वापस खरीद को मंजूरी दे दी है।
टेक महिंद्रा : कंपनी अपने 3 स्टार्टअप्स के लिए वित्त जुटाने पर बातचीत कर रही है। (शेयर मंथन, 1 फरवरी 2017)
Add comment