सालाना आधार पर एस्कॉर्ट्स (Escorts) के जनवरी निर्यात में 184.3% की बढ़ोतरी हुई है।
ये बढ़ोतरी कंपनी के ट्रैक्टरों की बिक्री में हुई है। एस्कॉर्ट्स ने जनवरी 2016 में 51 ट्रैक्टरों का निर्यात किया था, जबकि जनवरी 2017 में इसने 145 ट्रैक्टरों का निर्यात किया। इसके अलावा कंपनी की घरेलू बाजार बिक्री में भी 13.5% की बढ़त हुई। घरेलू बाजार में 3,089 ट्रैक्टरों के मुकाबले एस्कॉर्ट्स ने पिछले महीने 3,507 ट्रैक्टर बेचे। अच्छे बिक्री आँकड़ों का सकारात्मक असर कंपनी के शेयर पर भी साफ दिखा।
बीएसई में एस्कॉर्ट्स का शेयर मंगलवार के 363.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 364.10 रुपये पर खुला और 382.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में एस्कॉर्ट्स का शेयर 15.65 रुपये या 4.31% की मजबूती के साथ 378.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2017)
Add comment