टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने अपनी जनवरी बिक्री के आँकड़ें घोषित कर दिये हैं।
जनवरी 2016 में 2,08,485 वाहनों के मुकाबले जनवरी 2017 में कंपनी के 2,07,059 वाहनों की बिक्री हुई। इसके अलावा कंपनी के दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,01,333 इकाई के मुकाबले 2,02,209 इकाई, तिपहिया वाहनों की बिक्री 7,252 इकाई से घट कर 4,850 इकाई और निर्यात 34,823 इकाई से घट कर 34,110 इकाई रहा।
बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर बुधवार को 394.10 रुपये पर बंद होकर आज कमजोरी के साथ 383.20 रुपये पर खुला। आज इसका उच्च स्तर 399.00 रुपये और निचला स्तर 383.20 रुपये ही रहा है। करीब 3 बजे टीवीएस मोटर के शेयर में 4.70 रुपये या 1.19% की कमजोरी के साथ 389.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2017)
Add comment