वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में जीई शिपिंग (GE Shipping) को 238.36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 385.20 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इसके साथ ही जीई शिपिंग की कुल आय 971.01 करोड़ रुपये से घट कर 749.36 करोड़ रुपये रह गयी। इस प्रकार सालाना आधार पर कंपनी के तिमाही मुनाफे में 33.44% और आमदनी में 22.82% की गिरावट आयी।
बीएसई में जीई शिपिंग का शेयर गुरुवार के 386.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की मजबूती के साथ 387.25 रुपये पर खुला और 396.00 रुपये के उच्च स्तर तक पहुँचा। दूसरी ओर आज जीई शिपिंग का निचला स्तर 380.00 रुपये रहा है। कारोबार के अंतिम समय में जीई शिपिंग के शेयर में 4.75 रुपये या 1.23% की मजबूती के साथ 391.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 फरवरी 2017)
Add comment