टाटा मोटर्स को कारोबारी साल 2009-10 की दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 21.78 करोड़ रुपये हुआ है।
पिछले कारोबारी साल की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 941.75 करोड़ रुपये रहा था।
30 सितंबर 2009 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी की शुद्घ बिक्री 20,889.44 करोड़ रुपये रही। पिछले साल की समान अवधि में यह 22,825.05 करोड़ रुपये रही थी। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 21,150.69 करोड़ रुपये रही। 30 सितंबर 2008 को यह 23,417.27 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी ने बताया है कि पिछले साल 2 जून, 2008 में उसने जुगआर और लैंड रोवर का अधिग्रहण किया था। अत: इन नतीजों की तुलना पिछले साल के आंकड़ों से न की जाये।
शेयर बाजार में आज के कारोबार मे टाटा मोटर्स के शेयर भाव में हल्की कमजोरी का रुख रहा। आज बीएसई में कंपनी का शेयर 5.35 रुपये (0.84%) की गिरावट के साथ 629.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2009)
Add comment