कच्चे तेल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
कीमतों के 8,100-8,510 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि रूस का संकेत है कि वह यूक्रेन पर ठोस बातचीत करने के लिए तैयार हो सकता है। इस कारण आज शुरुआती कारोबार के दौरान तेल की कीमतों में गिरावट हुई है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने रविवार को आरआईए समाचार एजेंसी के हवाले से कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत अभी नहीं हो रही है, लेकिन सोमवार को भी जारी रहेगी। यद्यपि अमेरिका नेरूसी तेल आयात पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की और ब्रिटेन ने कहा कि वह उन्हें साल के अंत तक चरणबद्ध तरीके से बंद कर देगा, लेकिन संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत की टिप्पणियों के बाद कि उनका देश तेल उत्पादन में वृद्धि का समर्थन करता है और ओपेक को अधिक उत्पदन करने पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित करेगा, तेल की कीमतों में नरमी दर्ज की गयी है। ओपेक प्लस या पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन, रूस और उनके सहयोगी, कम निवेश के कारण अतिरिक्त क्षमता की कमी के कारण अधिक उत्पादन करने और मौजूदा उत्पादन कोटा को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
नेचुरल गैस की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतों को 355 रुपये के स्तर पर सहारा और 370 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकता है। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2022)