Expert Shomesh Kumar: इस स्टॉक की चाल कमजोरी की तरफ इशारा कर रही है। इसमें सभी ट्रेंड टूटने के करीब हैं। मुझे लगता है कि इसके भाव में अब भी कम से कम 15% सुधार की गुंजाइश है। इसलिए इसमें से जब अतिरिक्त बोझ निकल जायेगा, तब इसका फिर से आकलन करना ठीक रहेगा।