
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने सावधि जमा (फिक्स्ड डिपॉजिट- एफडी) पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक ने 3 करोड़ से कम वाली एफडी के लिए नयी ब्याज दरें जारी की हैं। नयी दरें 15 अप्रैल से लागू हो रही हैं। इसे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक किया जा सकता है।
इसके मुताबिक, अगर आप 7 से 45 दिन के लिए एसबीआई में एफडी कराते हैं, तो आपको 3.50% रिटर्न मिलता है। वहीं 46 से 179 दिन की अवधि के लिए बैंक 5.50% ब्याज दे रहा है। जबकि 180 दिन से लेकर 210 दिन के लिए एफडी कराने पर बैंक निवेशक को 6.25% की दर से ब्याज दे रहा है। 211 से 1 साल से कम की एफडी पर निवेशकों को 6.50% की दर से ब्याज दिया जा रहा है।
1 साल की एफडी पर कितना ब्याज मिलेगा
ब्याज दरों में बदलाव के बाद 1 साल और 2 साल से कम के एफडी पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 6.90% की दर से ब्याज दे रहा है। बैंक ने इस अवधि में 0.10% ब्याज में कटौती की है। जबकि 3 से 5 साल की अवधि के तहत एफडी पर 6.75% की दर से ब्याज मिलेगा। इसके अलावा, 5 से 10 साल के लिए निवेश करने पर एसबीआई 6.50% की दर से ब्याज दे रहा है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया वरिष्ठ नागरिकों को आम नागरिकों की तुलना में अधिक ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर बैंक 0.50% ज्यादा रिटर्न दे रहा है। इसमें 1 से 2 साल और 2 से 3 साल वाली एफडी मेंं 0.10% ब्याज दर घटायी गयी है।
आजकल शेयर बाजार में उथल-पुथल के कारण लोग अपने पैसे को सुरक्षित जगहों पर निवेश करना चाहते हैं। इसलिये लोग एफडी और निवेश के अन्य विकल्पों को तलाश रहे हैं। इनमें पैसा सुरक्षित रहता है और निश्चित रिटर्न भी मिलता है। ऐसे निवेशक पोस्ट ऑफिस स्कीम और एफडी की ओर जा रहे हैं।
(शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)