कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बुधवार (24 जनवरी) को प्रमुख सूचकांक में 21100/70000 का अहम सपोर्ट स्तर छूने के बाद मजबूत वापसी देखने को मिली। धातु और टेक्नोलॉजी क्षेत्रों का प्रदर्शन अन्य क्षेत्रों के मुकाबले बेहतर रहा, जबकि एफएमसीजी और निजी बैंकों के स्टॉक में कुछ कमजोरी दिखायी दी।