कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक दिसंबर माह के अंतिम एफऐंडओ सिरीज के दिन गुरुवार (28 दिसंबर) को भी प्रमुख सूचकांक में तेजी जारी रही और निफ्टी में 128 अंक, तो सेंसेक्स में 372 अंकों की उछाल दर्ज की गयी। ऊर्जा, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स में 1% की वृद्धि आयी, जबकि डिजिटल और आईटी स्टॉक में एकदिनी मुनाफावसूली देखने को मिली।