Expert Mayuresh Joshi : मुझे लगता है कि जो घरेलू अर्थव्यवस्था में विकास की रफ्तार को बढ़ावा देने वाले क्षेत्र हैं, उनमें कमाई के मौके बने रहेंगे। इसलिये मुझे लगता है कि कैपिटल गुड्स और कैपिटल इक्विपमेंट वाले जो सेक्टर हैं उनमें बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद बरकरार रहेगी। इस नजरिये से एल ऐंड टी थोड़ा नीचे के स्तरों पर मिले तो ले सकते हैं।