Penny Stocks: शुक्रवार 23 अगस्त को समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स मात्र 33 अंक की बढ़त के साथ 81,086 पर बंद हुआ और निफ्टी 50 भी केवल 12 अंक चढ़ कर 24,823 पर बंद हुआ था।
शुक्रवार के कारोबार में टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। हालाँकि बीते हफ्ते कुछ ऐसे पेनी स्टॉक भी चमके, जिनमें निवेशकों ने बड़ी दिलचस्पी दिखायी है। हम ऐसे ही चार शेयरों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिनमें बीते हफ्ते 10% से 25% तक की बढ़त देखने को मिली है।
जेमस्टोन इन्वेस्टमेंट
जेमस्टोन इन्वेस्टमेंट का शेयर इन दिनों रॉकेट बना हुआ है। बीते हफ्ते इस शेयर में ऊपरी सर्किट लगा और इसने करीब 21% का लाभ दिया। इस शेयर की कीमत 25 जुलाई को 1.76 रुपये थी, जो अब 3.42 रुपये हो गयी है। इस तरह केवल एक महीने में ही जेमस्टोन के शेयर ने 94% की बड़ी उछाल दी है, या कहें कि लगभग दोगुना हो गया है।
टीमो प्रोडक्शंस एचक्यू
टीमो प्रोडक्शंस एचक्यू के शेयर में हाल ही में तेजी देखने को मिली है। इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 12% तक का मुनाफा दिलाया है। शुक्रवार को यह 1.55 रुपये पर बंद हुआ। दरअसल, जब से टीमो प्रोडक्शंस के ऑस्ट्रेलिया और यूके में विस्तार को लेकर खबरें आयी हैं, तभी से यह शेयर चर्चा में बना हुआ है।
आईएफएल एंटरप्राइजेज
आईएफएल एंटरप्राइजेज ने भी निवेशकों को अपनी तरफ आकर्षित किया है। पिछले हफ्ते इस स्टॉक ने 13.28% की छलाँग लगायी है। यह शेयर भी 5 रुपए से भी बहुत कम कीमत का है और शुक्रवार को यह 1.45 पर बंद हुआ था। फिलहाल, इसकी चाल भी निवेशकों को लुभा रही है।
जॉनसन फार्माकेयर
फार्मास्युटिकल्स के होलसेल और रिटेल सामानों की खरीद-बिक्री करने वाली कंपनी जॉनसन फार्माकेयर का शेयर भी चर्चा में है। इस 5 रुपये से कम भाव के पेनी स्टॉक ने बीते हफ्ते 20% की बढ़त दर्ज की है। शुक्रवार को यह 1.32 रुपये पर बंद हुआ, जबकि 2 अगस्त को इस स्टॉक की कीमत 1.10 रुपये थी। थोड़ा और पीछे चलें तो अप्रैल में इस स्टॉक की कीमत मात्र 0.69 रुपये थी। इस तरह अप्रैल से लेकर अब तक यानी केवल लगभग 4 महीने में यह शेयर लगभग 91% की छलाँग लगा चुका है।
ध्यान रखें कि यह जानकारी केवल बाजार की हलचलों के प्रति आपको जागरूक रखने के लिए है और यह किसी भी रूप में निवेश सलाह नहीं है। बल्कि सच तो यह है कि कई बार बिना ठोस बुनियादी आधार वाले पेनी स्टॉक में बेहिसाब तेजी निवेशकों के लिए बढ़े हुए खतरे का भी इशारा होती है। निवेशकों को इस बात के प्रति सजग रहना चाहिए कि केवल किसी शेयर की तेज चाल उसे निवेश के उपयुक्त नहीं बना देती है, बल्कि उसकी बुनियादी मजबूती, भविष्य में उस कंपनी की आय संबंधी संभावनाओं और मूल्यांकन जैसे पहलुओं पर विचार करने के बाद ही किसी शेयर में निवेश करना चाहिए। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले किसी सेबी पंजीकृत निवेश सलाहकार से सलाह लेना अच्छा रहता है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2024)
Add comment