वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में सीमित दायरे के कारोबार के बीच हल्की बढ़त रही। डाओ जोंस 10 अंक चढ़कर दूसरे दिन रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। नैस्डेक और S&P 500 पर भी मामूली बढ़त रही। अमेरिका का कंज्यूमर कॉन्फिडेंस 6 महीनों की ऊंचाई पर पहुंच गया है।
यूरोप के बाजारों में हल्की बढ़त देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी की हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। कारोबारी घंटे के ज्यादातर समय में बाजार में सीमित दायरे में कारोबार होता दिखा। कारोबार के दौरान निफ्टी ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। निफ्टी ने 1 अगस्त के बाद न केवल 25,078 का रिकॉर्ड स्तर छुआ बल्कि 25,100 के पार भी निकला।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 81,578 का निचला स्तर छुआ, वहीं 82,039 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.09% या 74 अंक चढ़ कर 81,786 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 24,964 का निचला स्तर छुआ वहीं 25,129 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.14% या 34 अंक चढ़ कर 25,052 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी ने 51,034 का निचला स्तर छुआ वहीं 51,261 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.26% या 135 अंक गिर कर 51,144 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 85 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 200 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 110 अंक सुधरा। निफ्टी आईटी और फार्मा इंडेक्स को छोड़ बाकी इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली। बैंक निफ्टी के मासिक निपटान के दिन दबाव देखने को मिला।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में आईटी शेयर ज्यादा रहे। एलटीआई माइंडट्री 6.54%, विप्रो 3.37% तक चढ़ कर बंद हुआ। डिवीज लैब 2.62% और भारती एयरटेल 2.21% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स 1.29%, अदाणी एंटरप्राइजेज 1.27%, मारुति सुजुकी 1.12% और नेस्ले 1.15% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में रोटो पंप्स रहा जिसमें 3.73% की बढ़त दिखी। वहीं awfis space solutions का शेयर 3.74% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं जेबीएम ऑटो की सब्सिडियरी को 200 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई का ऑर्डर मिलने से शेयर 2.86% की तेजी देखी गई। वहीं अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर से दवा की मंजूरी मिलने के साथ रेटिंग अपग्रेड होने से जायडस लाइफसाइंसेज में 2.16% की बढ़त दिखी।
आज के कारोबार में जिन मिडकैप शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें एनबीसीसी (NBCC) 10.17%, इंडिया पेस्टिसाइड्स 6.67%, एमी ऑर्गेनिक्स 6.15% और बीएसई लिमिटेड 2.98% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं मिडकैप के जिन शेयरों में आज बिकवाली देखने को मिली उसमें टाटा एलेक्सी 8.29%, नायका 3.72%, सीडीएसएल 2.70% और सीजी पावर 2.47% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 28 अगस्त 2024)
Add comment