वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में कमजोरी का रुख देखा गया। डाओ जोंस पर 500 अंकों के दायरे में कारोबार हुआ। आखिर में डाओ जोंस 160 अंक गिरकर बंद हुआ।
IT शेयरों में गिरावट से नैस्डैक 1.12% या करीब 200 अंकों की गिरावट देखने को मिली। सेमीकंडक्टर कंपनी NVIDIA के नतीजों से बाजार का मूड बिगड़ा। यूरोप के बाजार में मिलाजुला कारोबार रहा। गिफ्ट निफ्टी की करीब 50 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। शुरुआती उतार-चढ़ाव के बीच पहले निफ्टी ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड स्तर छुआ। सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 81,683 का निचला स्तर छुआ, वहीं 82,286 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.43% या 349 अंक चढ़ कर 82,134 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 24,998 का निचला स्तर छुआ वहीं 25,193 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.4% या 99 अंक चढ़ कर 25,152 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी ने 50,984 का निचला स्तर छुआ वहीं 51,369 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.02% या 9 अंक चढ़ कर 51,153 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में 4.38%, बजाज फिनसर्व 2.46% तक चढ़ कर बंद हुआ। बीपीसीएल (BPCL) 2.38% और बजाज फाइनेंस 2.37% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.45%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.44%, जेएस डब्लू स्टील 1.01% और डॉ रेड्डीज 0.97% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में पीऐंडजी हाइजिन ऐंड हेल्थकेयर रहा जिसमें नतीजों के असर के तौर पर शेयर 2.53%की गिरावट दिखी। वहीं लगातार ऑर्डर मिलने से केईसी इंटरनेशनल में 3.77% तक की मजबूती दिखी। वहीं अमेरिका की एक हेल्थकेयर कंपनी से आईटी इंफ्रा के लिए ऑर्डर मिलने से सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर में 5.19% की तेजी देखी गई। इसके अलावा पेटीएम की ओर से पेमेंट एग्रीगेटर के लाइसेंस की अर्जी देने की योजना से शेयर में 3.07% की बढ़त दिखी।
आज के कारोबार में जिन मिडकैप शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें जीएसपीएल 5.79%, प्रेस्टिज एस्टेट्स 0.64%, अंबर एंटरप्राइजेज 4.05% और एलऐंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज 2.32% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं वेलस्पन लिविंग में ब्लॉक डील के कारण शेयर पर दबाव दिखा और 5.19% के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं सीडीएसएल (CDSL) 4.14%, टाटा एलेक्सी 3.71% और ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया 3.60% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 29 अगस्त 2024)
Add comment