वैश्विक बाजारों से बहुत ही सुस्त संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस पर 500 अंकों के दायरे में कारोबार हुआ। आखिर में डाओ जोंस 220 अंक गिरकर बंद हुआ। नैस्डैक पर 0.25% तक की बढ़त दिखी।
यूरोप के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। गिफ्ट निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की हल्की गिरावट के साथ शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 80,982 का निचला स्तर छुआ, वहीं 82,255 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 1.24% या 1017 अंक गिर कर 81,184 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 24,801 का निचला स्तर छुआ वहीं 25,169 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 1.17% या 293 अंक गिर कर 24,852 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी ने 50,447 का निचला स्तर छुआ वहीं 51,380 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1.74% या 896 अंक गिर कर 50,577 पर बंद हुआ।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 4.43% रहा। इसकी वजह ब्रोकरेज हाउस की ओर से डबल डाउनग्रेड कर लक्ष्य में कटौती की है। लक्ष्य 841 से घटाकर 742 रुपये कर दिया है। वहीं भारत पेट्रोलियम 2.37%,आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 2.25% और एनटीपीसी (NTPC) 2.10% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स 1.09%, बजाज फाइनेंस 1%, जेएस डब्लू स्टील 0.73% तक की हल्की मजबूती के साथ बंद हुए। शेयर बाजार में आज से अपनी पारी की शुरुआत करने वाली बाजार स्टाइल की की सपाट लिस्टिंग हुई। शेयर 389 के इश्यू प्राइस पर लिस्ट हुआ।
मिडकैप के जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें टाटा टेक रहा जिसमें करीब 3.8% तक की तेजी देखने को मिली। वहीं पीआई इंडस्ट्रीज 2.4%, प्रेस्टिज एस्टेट्स 1.75% और मैक्स हेल्थकेयर 1.6% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं स्मॉलकैप में जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें नारायणा ह्रद्यालय का शेयर 3.6% की तेजी के साथ बंद हुआ। आवास फाइनेंशियर्स 3.45%, पीरामल फार्मा 2.95% और क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण 2.58% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा हाल ही में लिस्ट हुए शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। प्रीमियर एनर्जी 10%, इंडिजीन 10%, ओला इलेक्ट्रिक में 5% तो Awfis Space में 5% की गिरावट देखी गई।
(शेयर मंथन, 6 सितंबर 2024)
Add comment