शेयर मंथन में खोजें

लैंको इन्फ्राटेक (Lanco Infratech ) का तिमाही घाटा बढ़ा

निर्माण (Construction) क्षेत्र की कंपनी लैंको इन्फ्राटेक (Lanco Infratech) का 2014-15 की तीसरी तिमाही में घाटा 16.44बढ़ कर 616 करोड़ रुपये हो गया है।

वित्त वर्ष 2013-14 की तीसरी तिमाही में कंपनी को 529 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। बीती तिमाही में कंपनी की आय में भी गिरावट देखने को मिली है, इस दौरान कंपनी की आय पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 9% घट कर 2,181 करोड़ रुपये रही है। पिछले साल की समान अवधि में आय 2,397 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की आय पर सबसे ज्यादा असर ईपीसी और निर्माण कारोबार की आय में गिरावट की वजह से देखने को मिला। मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ईपीसी कारोबार की कुल आय 61.69% गिर कर 239 करोड़ रुपये रही। साल भर पहले यह आँकड़ा 624 करोड़ रुपये था। कंपनी के मुताबिक ईंधन की घटती आपूर्ति की वजह से प्लांट लोड फैक्टर में गिरावट का असर आय पर पड़ा है। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"