एलएंडटी की मेटलर्जिकल और मैटीरियल हैंडलिंग (L&T-MMH) कारोबार को अलग-अलग क्षेत्रों से इस साल की अंतिम तिमाही के दौरान 1,242 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।
कंपनी के मुताबिक उसको दो बड़े ऑर्डर अबूधाबी की एक कंपनी से मिले हैं, उनके द्वारा तैयार किये जाने वाले उत्पादों का इस्तेमाल तेल-गैस क्षेत्र और यूटिलिटी क्षेत्र में किया जायेगा। एलएंडटी के मुताबिक विदेश से मिले इन ऑर्डर से मेटलर्जिकल सेक्टर के लिए उच्च श्रेणी के उत्पाद बनाने की हमारी क्षमता साबित होती है।
कंपनी को अन्य ऑर्डर घरेलू बाजार से मिले हैं। ऑर्डर देने वाली कंपनियों में एचपीसीएल और मित्तल एनर्जी सहित कई नियमित ग्राहक शामिल हैं। आज बाजार में एलएंडटी के शेयर में बढ़त के साथ शुरुआत हुई थी। कारोबार के दौरान शेयर में 1.5% की बढ़त देखने को मिली। हालाँकि पूरे बाजार में तेज गिरावट के रुख से शेयर भी बच नहीं सका। कारोबार के अंत में शेयर करीब आधा फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 मार्च 2015)
Add comment