प्रीती पांडेय : टाटा स्टील (Tata Steel) के 500 शेयर 105 रुपये के भाव पर खरीदे हैं, टारगेट 108 रुपये का है। इस पर आपकी सलाह क्या है ?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : टाटा स्टील का स्टॉक जब तक 115 रुपये के ऊपर बंद नहीं होता है, तब तक इसमें कोई लॉन्ग ट्रेड नहीं बनता है। ये अगर 103 रुपये के नीचे बंद होगा तो फिर अगर स्तर 100 रुपये का है और इसके नीचे भी फिसलता है ये 83 रुपये तक भी जा सकता है। इस स्टॉक में जब तक लोअर हाई का स्ट्रक्चर खत्म नहीं हो जाये, तब तक इसका रुख नीचे का ही चलेगा। इस स्टॉक में आगे के लिए 200 डीएमए का स्तर मजबूती से टूटना जरूरी है।
#tatasteelsharelatestnews #tatasteelsharenews #tatasteelshare #tatasteelshareanalysis #tatasteel #tatasteelsharepricetarget #tatasteelshareprice #tatasteelsharereview #tatasteelsharebuyorhold #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)