दुर्गेश शर्मा, दिल्ली : क्या कैंपस (Campus Activewear) शेयर में इस स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए, आपका नजरिया क्या है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : मुझे लगता है कि इस वैलुएशन के हिसाब से कैंपस एक्टिवियर को अपना सर्वकालिक निचला स्तर भी बनाना चाहिए। मेरे हिसाब से इसे तब तक नहीं लेना चाहिए, जब तक यह 200 डीएमए पार नहीं कर लेता है। यह स्टॉक सारे डीएमए के नीचे है और इसका ट्रेंड भी पूरी तरह से नकारात्मक है। मेरे हिसाब से इस स्टॉक में पैसा तब तक नहीं लगाना चाहिए जब तक इसका ट्रेंड नहीं सुधर जाता है। इसका ट्रेंड अभी नकारात्मक बना हुआ है।
#campusactivewearshareprice #campusactivewearshare #campusactivewearsharenews #campusactivewearsharelatestnews #campusactivewearshareanalysis #campusactivewearsharetarget #campusactivewearsharereview #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)