Expert Arun Kejriwal : कच्चे तेल के भाव में अचानक से तेजी आयी थी, लेकिन इसके बाद जल्द ही इसके भाव 80 डॉलर के नीचे भी आ गये थ। अब फिर से ये 90 डॉलर की तरफ बढ़ते हुए दिखायी दे रहे हैं।
इसलिये मेरा मानना है कि क्रूड के भाव में हमने जिस तरह का उतार-चढ़ाव अभी देखा है, वो आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। इसके साथ ही बाजार में भी इसी तरह का माहौल रहने का अनुमान है। निवेशकों को इसके लिए तैयार रहना चाहिये।
(शेयर मंथन, 19 अक्तूबर 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)