Expert Anuj Gupta : आने वाले समय में कच्चा तेल के भाव 85 डॉलर से 95 डॉलर के बीच में कहीं स्थिर हो सकते हैं। इसके भाव में तेजी के लिए जहाँ भू-राजनीतिक हालात जिम्मेदार हैं, वहीं अमेरिका में क्रूड की खपत बढ़ने के साथ ही सउदी अरब के बयान से भी हवा मिली है।
सउदी अरब ने हाल ही कहा था कि वो क्रूड के भाव में स्थिरता लाने के लिए प्रयासरत है। इसका मतलब क्रूड की आपूर्ति बढ़ाने से लगाया जा रहा है। इसलिये मेरा मानना है कि क्रूड के भाव ऊपर बताये दायरे में रहेंगे।
(शेयर मंथन, 19 अक्तूबर 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)