Expert Siddharth Khemka: हम उम्मीद कर रहे हैं कि बाजार में सकारात्मकता का माहौल बना रहेगा। वैश्विक संकेतों की बात करें तो, अमेरिकी अर्थव्यवस्था सुधार के रास्ते पर है और वहाँ पर महँगाई दर कम हुई है। इसके साथ इस साल के अंत तक ब्याज दरों में कटौती करने की बात की जा रही है।
अमेरिकी फेड की टिप्पणी में अगले साल 3-4 बार ब्याज दरों में कमी लाने की बात कही गयी है। घरेलू स्तर पर भी जीडीपी विकास दर के आँकड़े अच्छे रहे हैं और आगे यही स्थिति बनी रहने की उम्मीद है। निफ्टी के बारे में और जानकारी के लिए देखिये मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रीटेल रीसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।
(शेयर मंथन, 04 जुलाई 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)