मंगलवार, 23 जुलाई 2024 को पूर्ण बजट पेश होने के बाद बाजार की कुछ आशंकाएँ सही साबित हुईं और कैपिटल गेन एवं एसटीटी में बाजार पर अतिरिक्त बोझ लादा गया है। क्या केवल इन्हीं वजहों से बजट के बाद बाजार फिसला है?
इस पहलू को छोड़ दें, तो क्या यह विकास वाला बजट है, या राजनीतिक मजबूरियों वाला बजट? आगे बाजार की चाल कैसी रहेगी? इन बातों को समझने के लिए देखें डीआर चोकसी फिनसर्व के एमडी देवेन चोकसी से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
(शेयर मंथन, 25 जुलाई 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)