Expert Sandeep Jain: भारतीय बाजारों में गिरावट घरेलू कारणों से नहीं हुई, इसके लिए वैश्विक संकेत जिम्मेदार थे। जापान के बाजारों में 20% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है, जो साफतौर से ट्रेंड में बदलाव का संकेत दे रही है। अमेरिकी बाजारों की बात करें तो नैस्डैक 200 डीएमए के नीचे आ गया है और डॉव जोंस 200 डीएमए के आसपस है।
लेकिन भारतीय बाजारों में काफी लचीलापन देखने को मिल रहा है। इस पूरी परिस्थिति से भारतीय बाजार भी जरूर प्रभावित होंगे। इसलिए अभी सतर्क रहने की जरूरत है और निवेशकों या कारोबारियों को जोखिम वाले सौदे नहीं लेने चाहिए।
(शेयर मंथन, 09 अगस्त 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)