एक निवेशक : मेरे पास टाइटन कंपनी के 180 शेयर 3201 रुपये के भाव पर हैं। रखे रहें या बेच दें?
Expert Shomesh Kumar: इस स्टॉक में अभी तक कोई दिक्कत नहीं लग रही है। ये 3625 रुपये के स्तर के नीचे जब तक बंद नहीं हो, तब तक इसे खराब नहीं मानना चाहिए। इस स्तर के नीचे स्टॉक में करेक्शन शुरू हो सकता है या ये तेजी में बेचने वाला स्टॉक बन जायेगा। एक अहम बात ये है कि बाजार अगर और खराब नहीं हुआ, तो इस स्टॉक में और दिक्कत नहीं आयेगी। स्टॉक की चाल बाजार की स्थिति पर निर्भर करेगी।
(शेयर मंथन, 08 अक्तूबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)