Expert Pratik Agarwal: नये दौर की तकनीक वाली कई कंपनियाँ अब बाजार में दिखने लगी हैं। आने वाले समय में इस थीम की और कंपनियों को आते हुए हम देखेंगे। सभी तरह के स्टॉक हमारी निवेश लगभग बराबर रहता है। कोई स्टॉक ज्यादा अच्छा चल गया, तो हम उसमें थोड़ा सा मुनाफा निकाल लेते हैं।
वहीं, कोई स्टॉक ऐसा है जो अभी नहीं चल रहा है लेकिन हमें भविष्य में उसके चलने का भरोसा रहता है जो हम उसमें और जोड़ लेते हैं। इस तरह से हम अपने पोर्टफोलियो को संतुलित करते हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए देखिये मोतीलाल ओसवाल एएमसी के एम एवं सीईओ प्रतीक अग्रवाल के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
(शेयर मंथन, 15 अक्तूबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)