क्या स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स में निवेश करने का यह सही समय है?
मोहित यादव : क्या मिडकैप और स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड में एकमुश्त पैसा लगाने का क्या ये सही समय है? या अभी बाजार में और करेक्शन का इंतजार करना चाहिए?
मोहित यादव : क्या मिडकैप और स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड में एकमुश्त पैसा लगाने का क्या ये सही समय है? या अभी बाजार में और करेक्शन का इंतजार करना चाहिए?
Expert Sandeep Jain: बैंकिंग क्षेत्र में अब एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक मुझे थोड़ ठीक लग रहे हैं। ये दोनों बैंक पहले कमजोर थे, लेकिन अब इनमें मजबूती दिख रही है।
Expert Sandeep Jain: भारतीय बाजारों में गिरावट घरेलू कारणों से नहीं हुई, इसके लिए वैश्विक संकेत जिम्मेदार थे। जापान के बाजारों में 20% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है, जो साफतौर से ट्रेंड में बदलाव का संकेत दे रही है। अमेरिकी बाजारों की बात करें तो नैस्डैक 200 डीएमए के नीचे आ गया है और डॉव जोंस 200 डीएमए के आसपस है।
Expert Sandeep Jain: वैश्विक स्तर पर बाजार की हालत को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि भारतीय बाजारों का प्रदर्शन बेहतरीन है। आज की स्थिति को देखते हुए बाजार की आगे की चाल के बारे में अनुमान लगा पाना बहुत मुश्किल है, क्योंकि भारतीय बाजार अच्छे चल रहे जबकि विदेशी बाजारों की हालत खस्ता है।
आनंद झा : मैं ज्यादा स्मॉलकैप में निवेश करता हूँ, लेकिन अभी की स्थिति को देख कर 40% कैश रखा है, 40% कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक में पैसे लगाये हैं और 20% स्मॉलकैप में निवेश किया है। ये ठीक है या कुछ और पुन: आवंटन करें?