नतीजों की खबर के बाद से जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस (GIC Housing Finance) के शेयर में तेजी का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 110.75 रुपये तक चढ़ गया, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। हालाँकि अभी इसकी मजबूती में कमी आयी। बीएसई में सुबह 11:03 बजे कंपनी का शेयर 3.63% की बढ़त के साथ 110 रुपये पर है। कल बीएसई में कंपनी का शेयर 5.56% की तेजी के साथ 101.55 रुपये पर बंद हुआ था।
कंपनी के मुनाफे में 148.9% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी को कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में 23.15 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। कारोबारी साल 2011-12 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9.30 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की आमदनी 105.44 करोड़ रुपये से 29.5% बढ़ कर 136.54 करोड़ रुपये हो गयी। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2012)
Add comment