भारती एयरटेल (Bharti Airtel) : शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में उतार-चढ़ाव का रुख रहा।
बीएसई में आज शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 329.50 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि बाद में इसकी तेजी में कमी आयी और यह बढ़त गँवा कर लाल निशान पर चला गया। कारोबार के अंतिम घंटे में यह 320.10 रुपये तक नीचे चला गया। आखिरकार बीएसई में कंपनी का शेयर 0.71% की कमजोरी के साथ 322.50 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी की सब्सीडियरी भारती इन्फ्राटेल का आईपीओ 11 दिसंबर को खुल रहा है। लेकिन खबर है कि वित्त मंत्रालय ने संसद में बताया है कि 6 सांसदों और अन्य 3 लोगों ने आईपीओ के खिलाफ शिकायत की है। इस तरह सेबी ने भारती इन्फ्राटेल आईपीओ के बैंकरों से डिस्कलोजर सुधार करने के निर्देश दिये हैं।
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) : शेयर बाजार में कंपनी के शेयर में तेजी का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1537 रुपये तक चढ़ गया, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। हालाँकि बाद में इसकी तेजी में कमी आयी। बीएसई में कंपनी का शेयर 1.94% की बढ़त के साथ 1510.05 रुपये पर रहा। कंपनी ने जनवरी महीने से सभी मॉडल के दाम 20000 रुपये तक बढ़ाने का फैसला किया है।
एनएमडीसी (NMDC) : शेयर बाजार में कंपनी के शेयर में तेज गिरावट का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 158 रुपये तक गिर गया। हालाँकि बाद में इसकी गिरावट में कमी आयी। बीएसई में कंपनी का शेयर 3.11% की कमजोरी के साथ 158.70 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के बारे में खबर है कि कंपनी के बोर्ड बैठक में आयरन ओर की कीमत पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। दिसंबर 2012 में आयरन ओर की कीमतें मौजूदा स्तर पर कायम रहेगी।
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies) : शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख रहा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 95.75 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि इसकी गिरावट में कमी आयी। बीएसई में कंपनी का शेयर 9.90 रुपये यानी 9.30% की कमजोरी के साथ 96.55 रुपये पर रहा। कंपनी ने 2012 के लिए आय अनुमान 20% से घटाकर 18% किया है। कंपनी का कहना है कि सैंडी तूफान की वजह से कंपनी की आय 4.5 लाख डॉलर कम रहेगा। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 9.2 करोड़ डॉलर आमदनी मिलने की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2012)
Add comment