शेयर मंथन में खोजें

केयर रेटिंग्स (Care Ratings) की अच्छी लिस्टिंग

रेटिंग एजेंसी क्रेडिट एनालिसिस एंड रिसर्च लिमिटेड (Credit Analysis & Research Ltd) का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई पर 949 रुपये पर लिस्ट हुआ।

इसकी इश्यू कीमत 750 रुपये थी।
बीएसई में सुबह 9:48 बजे कंपनी का शेयर 26.53% की तेजी के साथ 949 रुपये पर है।
यह आईपीओ 7 दिसंबर 2012 से 11 दिसंबर 2012 तक खुला था। कंपनी ने इस इश्यू में बोली लगाने के लिए 700-750 रुपये का दायरा तय किया था। कंपनी के आईपीओ के लिए 45.8 गुना आवेदन आये। इस आईपीआई के जरिये कंपनी ने करीब 540 करोड़ रुपये जुटाये हैं। इस आईपीओ के जरिये जुटायी गयी रकम का इस्तेमाल कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं के कार्यों में करेगी। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2012)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"