ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) का कहना है कि आगामी सप्ताह बाजार घरेलू अर्थव्यवस्था में होने वाली खबरों को लेकर सचेत रहेगा।
अगले सप्ताह बाजार वैश्विक गतिविधियों के साथ-साथ भारतीय अर्थव्यवस्था में विदेशी निवेश के प्रवाह पर भी निगाहें बनाये रखेगा।
नवंबर 2012 के औद्योगिक उत्पादन के आँकड़ों के साथ-साथ तीसरी तिमाही के नतीजों पर भी नजरें रहेगी। ।
गौरतलब है कि 11 जनवरी को आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) के तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित होने वाले हैं।
इस सप्ताह दूरसंचार क्षेत्र के शेयरों पर भी बाजार की पैनी निगाहें होंगी। क्योंकि सोमवार को सरकार अगली एयरवेव (Airwave) नीलामी की योजना पर विचार करने के लिए बैठक करने वाली है। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2013)
Add comment