कोयला घोटाले में नवीन जिंदल (Naveen Jindal) के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की खबरों के बीच शेयर बाजार में जिंदल स्टील ऐंड पावर (Jindal Steel & Power) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है।
इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर 266.70 तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 12:31 बजे यह 18.04% के नुकसान के साथ 218.70 रुपये पर है।
मीडिया खबरों के अनुसार कोयला घोटाले में सीबीआई ने जिंदल कंपनी के चेयरमैन और कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल व जिंदल समूह की चार कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
खबर है कि जिन चार कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है, उनमें जिंदल स्टील ऐंड पावर के अलावा गगन स्पॉन्ज (Gagan Sponge), जिंदल रियल्टी (JIndal Realty) शामिल हैं। (शेयर मंथन, 11 जून 2013)
Add comment