दोपहर के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में तेज गिरावट का रुख है।
निफ्टी (Nifty) 5800 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे फिसल गया है।
दोपहर 1:28 बजे सेंसेक्स 280 अंक यानी 1.44% की गिरावट के साथ 19,161 पर है। निफ्टी 82 अंक यानी 1.40% की गिरावट के साथ 5796 पर है। सीएनएक्स मिडकैप में 2.10% की गिरावट है। बीएसई मिडकैप में 1.85% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.92% की गिरावट है। आज के कारोबार में धातु और रियल्टी क्षेत्र में सबसे ज्यादा बिकवाली का रुख है।
क्षेत्रो के लिहाज से आज धातु क्षेत्र को सबसे ज्यादा 4.64% का घाटा हुआ। रिल्टी में 4.17%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 2.97%, पावर में 2.41%, बैंकिंग में 2.16%, ऑटो में 1.90%, पीएसयू में 1.87% और तेल-गैस में 1.49% की गिरावट है। कैपिटल गुड्स में 0.89%, एफएमसीजी में 0.81%, हेल्थकेयर में 0.59% और टीईसीके में 0.43% की कमजोरी है। दूसरी ओर, आईटी में 0.13% की हल्की बढ़त है। (शेयर मंथन, 11 जून 2013)
Add comment