कंपनी के शेयरों का कारोबार बंद होने की खबर से शेयर बाजार में महिंद्रा सत्यम (Mahindra Satyam) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख बना हुआ है।
बीएसई में कंपनी का शेयर 111.85 रुपये तक नीचे चला गया। दोपहर 2:24 बजे 4.10% के नुकसान के साथ यह 114.60 रुपये पर है।
शेयर बाजार में टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर भाव में भी गिरावट का रुख बना हुआ है। बीएसई में कंपनी का शेयर 976.75 रुपये तक नीचे चला गया। दोपहर 2:25 बजे 3.32% के नुकसान के साथ यह 999.90 रुपये पर है।
गौरतलब है कि टेक महिंद्रा में विलय को मंजूरी मिलने के बाद 4 जुलाई से महिंद्रा सत्यम के शेयरों में कारोबार बंद हो जायेगा। गौरतलब है कि टेक महिंद्रा और महिंद्रा सत्यम के बोर्ड निदेशकों ने 21 मार्च 2012 को इस विलय की मंजूरी दी थी। मुंबई उच्च न्यायालय से भी विलय को हरी झंडी दिखा दी गयी थी। इसके बाद 11 जून 2013 को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा विलय को मंजूरी दिये जाने से टेक महिंद्रा में महिंद्रा सत्यम का विलय पूरा हो गया है। शेयर बाजार में महिंद्रा सत्यम के शेयरों में 3 जुलाई तक ही कारोबार होगा। (शेयर मंथन, 02 जुलाई 2013)
Add comment