शेयर बाजार में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में बैंक का शेयर 55.50 रुपये तक नीचे लुढ़क गया, जो कि इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर भी है। सुबह 11:35 बजे 8.46% के नुकसान के साथ यह 56.80 रुपये पर है।
अप्रैल-जून 2013 तिमाही में बैंक का मुनाफा 93% घट कर 22 करोड़ रुपये रहा है, जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 336 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था।
कारोबारी साल 2013-14 की पहली तिमाही में बैंक की कुल आय 15% बढ़ कर 6443 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 5625 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2013)
Add comment