शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज इंडिया (Financial Technologies India) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है।
बीएसई में शुरुआती कारोबार में ही कंपनी का शेयर 105.50 रुपये तक नीचे लुढ़क गया, जो कि इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर भी है। सुबह 11:07 बजे 14.26% के नुकसान के साथ यह 164.40 रुपये पर है।
गौरतलब है कि नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) ने ई-सीरीज के कॉन्ट्रेक्टों को छोड़कर अगले निर्देश तक के लिए अन्य कॉन्ट्रेक्टों के कारोबार को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही इसके सभी लंबित कॉन्ट्रेक्टों के डिलिवरी तथा सेटलमेंट को मर्ज करने का निर्णय लिया है। एनएसईएल 15 दिनों के बाद नया सेटलमेंट कैलेंडर जारी करेगा। कंपनी का कहना है कि एनएसईएल में उसकी कोई देनदारी नहीं है। उसको पूरा विश्वास है कि एनएसईएल मौजूदा स्थिति को नियम और कानूनी रूप से समाधान कर लेगा। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2013)
Add comment