आरबीआई (RBI) के फैसले से आज शेयर बाजार में तेल कंपनियों के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में इंडियन ऑयल कॉर्परेशन 214.10 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। यह 10:50 बजे कंपनी का शेयर 1.53% की बढ़त के साथ 209.70 रुपये पर है।
बीएसई में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्परेशन (HPCL) के शेयर भाव में भी मजबूती बनी हुई है। यह सुबह 10:52 बजे 1.01% की बढ़त के साथ 165.50 रुपये पर है।
बीपीसीएल (BPCL) के शेयर भाव में भी मजबूती है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 277 रुपये तक ऊपर चला गया। सुबह 10:53 बजे 0.86% की बढ़त के साथ यह 271.15 रुपये पर है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में जारी रिकॉर्डतोड़ गिरवट को सँभालने की दिशा में एक कदम उठाया है। आरबीआई ने आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल की डॉलर जरूरतों को पूरा करने के लिहाज से एक खास विंडो खोली है। गौरतलब है कि इस विंडो के जरिये ये तेल कंपनियाँ कच्चा तेल खरीदने के लिए डॉलर की अपनी रोज की जरूरतों को पूरा करेंगी। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2013)
Add comment