अगस्त वायदा सीरीज (F&O) के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए।
रुपये में रिकॉर्डतोड़ गिरावट को सँभालने के लिए आरबीआई (RBI) द्वारा उठाये गये कदमों की वजह से बाजार को फायदा पहुँचा। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 67 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ।
आरबीआई ने रुपये में बढ़ती गिरावट को थामने के लिए तीन तेल कंपनियों के लिए एक विशेष काउंटर खोलने का फैसला किया। इस विशेष काउंटर के जरिये तेल कंपनियाँ कच्चा तेल खरीदने के लिए डॉलर की अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करेंगी।
मजबूत अंतरराष्ट्रीय संकेतों ने भी घरेलू बाजार की मजबूती में अहम भूमिका निभायी।
सेंसेक्स (Sensex) 18,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर बंद हुआ। निफ्टी (Nifty) 5400 के स्तर से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 405 अंक यानी 2.25% की मजबूती के साथ 18,401 पर बंद हुआ। निफ्टी 124 अंक यानी 2.35% चढ़ कर 5409 पर रहा। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 1.46% की मजबूती रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 1.47% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.69% की बढ़त रही। आज के कारोबार में तेल-गैस और धातु क्षेत्रों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख रहा।
सकारात्मक एशियाई संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। सेंसेक्स 18,000 के स्तर के ऊपर खुला। निफ्टी भी 5300 के स्तर के ऊपर खुलने में कामयाब रहा। हालाँकि शुरुआती कारोबार में बाजार में एक सीमित दायरे में कारोबार होता रहा। कारोबार के दूसरे घंटे में बाजार की मजबूती बढ़ी। मजबूत यूरोपीय संकेतों की वजह से घरेलू बाजार को फायदा पहुँचा। इसके बाद जैसे-जैसे कारोबार बढ़ता गया, बाजार की मजबूती में भी इजाफा होता गया। कारोबार के आखिरी घंटों में बाजार में जोश बढ़ा। निफ्टी 5400 के स्तर को पार कर गया। इस दौरान सेंसेक्स 18,456 और निफ्टी 5429 दिन के ऊपरी स्तरों तक चढ़ गये, लेकिन कारोबार के आखिरी मिनटों में बाजार अपने ऊपरी स्तरों से नीचे फिसले। आखिरकार सेंसेक्स-निफ्टी आज के कारोबार में मजबूती के साथ बंद हुए।
क्षेत्रो के लिहाज से आज तेल-गैस क्षेत्र को सबसे ज्यादा 2.86% का फायदा पहुँचा। धातु में 2.38%, एफएमसीजी में 2.29%, कैपिटल गुड्स में 2.20%, ऑटो में 2.10%, पावर में 1.86%, बैंकिंग में 1.64%, हेल्थकेयर में 1.62%, टीईसीके में 1.45%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.40% और पीएसयू में 1.05% की मजबूती रही। आईटी में 0.92% और रियल्टी में 036% की बढ़त रही। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2013)
Add comment